दिल का द्रर्द कोई झलकता जाम नहीं।

दिल का द्रर्द कोई झलकता जाम नहीं।दिल का द्रर्द कोई झलकता जाम नहीं।
जो द्रर्द देने वाले को दिखता है द्रर्द कोई बजारू समान नहीं,जो बिकता है ।
द्रर्द तो वो कहर है , जो सुबह हो या शाम बस टिसता है ।
चोट तो बस बात की है,जो दिल लिखता है ।
कभी रातों के पहर में, तो कभी उस बात की लहर में ।
चलो मिटा दो प्यार रूपी मरहम लगा दो ।
पर क्या वो चोट की द्रर्द किसी को दिखता है।
ये प्यार रूपी मरहम से द्रर्द कम न होता , पर हाँ इंसान द्रर्द में सिखता ।