माता महागौरीनवरात्रि का आठवां दिन

शारदीय नवरात्रि 2023 की अष्टमी और नवमी तिथि

  • अष्टमी तिथि
    • 21 अक्टूबर, शनिवार को रात 09:53 बजे से शुरू होगी
    • 22 अक्टूबर, रविवार को रात 07:58 बजे तक रहेगी
    • उदया तिथि के आधार पर अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर, रविवार को है
  • नवमी तिथि
    • 22 अक्टूबर, रविवार को शाम 07:58 बजे से शुरू होगी
    • 23 अक्टूबर, सोमवार को शाम 05:44 बजे तक रहेगी
    • उदया तिथि के आधार पर नवमी तिथि 23 अक्टूबर, सोमवार को है

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

  • अष्टमी
    • 22 अक्टूबर, रविवार को सुबह 07:11 बजे से 11:13 बजे तक
    • 22 अक्टूबर, रविवार को शाम 04:11 बजे से 07:13 बजे तक
  • नवमी
    • 23 अक्टूबर, सोमवार को सुबह 06:51 बजे से 10:53 बजे तक
    • 23 अक्टूबर, सोमवार को शाम 03:51 बजे से 06:53 बजे तक

दशमी तिथि का पारण

  • 24 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 06:01 बजे से 10:03 बजे तक

अष्टमी और नवमी तिथि का महत्व

शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन को महाअष्टमी कहते हैं। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। नवमी तिथि को महानवमी कहते हैं। इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इन दोनों दिनों में कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है। कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

See also  Betting Horoscope 2023 for Arab Punters: Check Your Lucky Days To Bet on Your Favourite Team

PatelJee is a Daily Wishes Quotes generator and uploaded content on daily basis related to daily needs. It is always try to make Visitors happy and try to get smile on the users face.

Leave a Comment