हेलो दोस्तो ! आज मैं आपके लिए Top 10 Heart-Touching Sad Line with images लेकर आये है। मै उमीद करती हु की ये सभी Heart Touching Sad Line आपको बहुत पसंद आएंगे और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना नहीं भूलेंग, Top 10 Heart-Touching Sad Line with images, Facebook post, Instagram post, and whatsapp status.

अरे! मुझे मत बताइए ठोकर का मतलब साहब, मैं एक अरसे तक पत्थर रहा हूँ।

प्यार तो किस्मत से मिलता है, किसी के लिए रोने से कोई अपना नहीं बनजाता।

कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान, दोनो ही नकली हो गए है आँसू और मुस्कान।

चल आ तुझे दिखाऊं मैं अपने शहर की वीरान गलियां शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का !!
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग, आप से तुम… तुम से जान… और जान से अनजान बन जाते हैं !!

ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले, किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!

हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये, ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!

मैंने मेरा नसीब तेरे नाम कर रखा है
मेरी मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर रखा है
छू कर मुझे मेर ख्वाबों में सनम तूने मुझपर एक एहसान कर रखा है

तुम मेरा आज मेरा कल ख़राब कर रहे हो
हाँ मेरी वफ़ा का हिसाब कर रहे हो
एक दिन आएगा जब रो रो कर मरोगे
अभी तो जानी तुम कमाल कर रहे हो

मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो
अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो
हम जो तुम पर अब बोझ हो गए
छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो