नवरात्रि 7वाँ दिन मां कालरात्रि

मां कालरात्रि की पूजा विधि

मां कालरात्रि की पूजा करने के लिए सबसे पहले एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर उस पर मां कालरात्रि की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद मां को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं। फिर मां को लाल वस्त्र अर्पित करें। मां को पुष्प अर्पित करें, रोली कुमकुम लगाएं। मां को सिंदूर, अक्षत, दीप, धूप, नैवेद्य अर्पित करें। मां की आरती करें। मां के मंत्र का जाप करें।

मां कालरात्रि का मंत्र

ॐ कालरात्रि नमस्तुभ्यं
काल के महादेवी
नमस्तुभ्यं
त्रैलोक्ये जय जय देवी
नारायणी नमोस्तुते।

मां कालरात्रि की पूजा का महत्व

मां कालरात्रि की पूजा करने से भय और रोग का नाश होता है। साथ ही भूत प्रेत, अकाल मृत्यु, रोग, शोक आदि सभी प्रकार की परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं। मां कालरात्रि की पूजा से मनुष्य को सुख, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के उपाय

मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं:

  • मां कालरात्रि की पूजा सच्चे मन से करें।
  • मां को लाल रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करें।
  • मां के मंत्र का जाप करें।
  • मां को गुड़ से बने मालपुए का भोग लगाएं।
  • मां कालरात्रि की कथा सुनें या पढ़ें।

इन उपायों को करने से मां कालरात्रि प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

See also  Here is Why You Should Not Use Free Proxy

PatelJee is a Daily Wishes Quotes generator and uploaded content on daily basis related to daily needs. It is always try to make Visitors happy and try to get smile on the users face.