Latest Guru Purnima 2022 Wishes, Quotes, Status

This year, Guru Purnima will be celebrated on 13th of July in 2022. Happy Guru Purnima 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages:… भारत में हर धर्म के त्योहारों को धूमधाम से मनाने की परंपरा है। मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन ही वेद व्यास जी का जन्म हुआ था।


इस दिन को देश में बेहद श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। यूं तो हर पूर्णिमा का महत्व बहुत अधिक होता है लेकिन गुरु पूर्णिमा जिसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, इसे बेहद फलदायी माना जाता है। बता दें कि व्यास जी को प्रथम गुरु माना जाता है।


यह उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने परिजनों ,दोस्तों को गुरु पूर्णिमा की बधाई इन तस्वीरों, संदेश और वॉलपेपर के जरिए भेज सकते है। इस मौके पर सभी लोग बधाई संदेश भेजने के साथ वॉलपेपर और स्टेटस लगाना भी पसंद करते है।

30+ Trending Guru Purnima 2022 Wishes, Quotes, Status In Hindi

गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल ,
लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरा अनमोल ,,
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते हैप्पी गुरु पूर्णिमा

आपसे से सीखा और जाना आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Click Here: Good morning status in hindi

माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की हमने शिक्षा पाई है शुभ गुरु पूर्णिमा

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है
आप झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं
आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु बिन ज्ञान नहीं ज्ञान बिन आत्मा नहीं ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन हैं शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ? लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल… हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं। शुभ गुरु पुर्णिमा!

माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण। कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।। शुभ गुरु पूर्णिमा!

वक्त भी सिखाता है टीचर भी पर दोनों में अंतर इतना है कि
टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा 2022

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण। शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।। शुभ गुरु पूर्णिमा!

गुरु तुम्हें कुछ देता नहीं है, वो तुम्हें पैदा करता हैं। शुभ गुरु पूर्णिमा!

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं

गुरु गूगल दोहू खड़े, काके लागूं पांये, बलिहारी गुरु आपने, गूगल दियो बनाये !!

सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है?
और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ भी हमको,
तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!

गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म, सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

सब धरती कागज करूं, लिखनी सब बनराय |
सात समुद्र की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।

क्या दूं गुरु-दक्षिणा,मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,अगर जीवन भी अपना दे दूं…

कितनी मेहनत से पढ़ाते हैं हमारे उस्तादहम को
हर इल्म सिखाते हैं हमारे उस्तादतोड़ देते हैं
जहालत के अंधेरों का तिलिस्मइल्म की शमा जलाते हैं हमारे उस्ताद

जल जाता है वो दीये की तरहकई जीवन रोशन कर जाता हैकुछ इसी तरह से गुरुअपना फर्ज निभाता है

दिया ज्ञान का भंडार हमेंकिया भविष्य के लिए तैयार हमेंहैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमें

गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता हैज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है, ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है।

वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे, जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे।

मां-बाप की मूरत है गुरु ! कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ! 
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम, 
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

सबके जीवन में नेतृत्व करने के लिए उनका एक गुरु होता है, 
मैंने आपको अपने जीवन में अपना गुरु माना है, 
आपने मुझे मेरी अज्ञानता से बाहर निकाला, 
मैंने आपकी वजह से समस्याओं को संभालना सीखा, 
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं..

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते हैं, 
लेकिन आपके शिष्य के लिए आप ही सब कुछ हैं,
 गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई…

आप अंधेरे में मेरे लिए एक प्रकाश थे, 
आप एक प्रेरणा और एक आकांक्षा थे, 
हमेशा मेरा समर्थन करें, मैं हर तरह से सफल होऊंगा। 
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं..

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, 
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि, 
गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है और, वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है, 
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना गुरु, आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना 

गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये, 
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते हैं आप, 
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझते हैं आप, 
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते हैं, 
ऐसे गुरु को कोटि-कोई प्रणाम करते हैं

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, 
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते, हैप्पी गुरु पूर्णिमा

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है, 
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है, 
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

धरती कहती, अंबर कहते बस यही तराना, गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

गुरु को पारस चाहिए,करे लौह को स्वर्ण।शिष्य और गुरु जगत में,केवल दो ही वर्ण।।शुभ गुरू पूर्णिमा

गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि – गढ़ि काढ़ै खोट।
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

पंडित यदि पढि गुनि मुये,गुरु बिना मिलै न ज्ञान,
ज्ञान बिना नहिं मुक्ति है,सत्त शब्द परमान।।
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं

सब धरती कागज करूँ,लिखनी सब बनराय,
सात समुद्र की मसि करूँ,गुरु गुण लिखा न जाय।।
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कुमति कीच चेला भरा,गुरु ज्ञान जल होय |
जनम – जनम का मोरचा, पल में डारे धोया।।गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं


30+ Trending Guru Purnima 2022 Wishes, Quotes, Status In English

Guru Purnima is celebbrated every year to worship the guru, teacher or mentor.
A guru plays an irreplaceable role in guiding and transforming one’s life.
They are to be respected and are even considered akin to God in many cultures.

Guru Purnima is celebrated to honour one’s chosen spiritual teachers or leaders.
It is celebrated every year on the full moon day (Purnima) in the month of Ashadha (June–July) as per the Hindu calendar.

The day is also known as Vyasa Purnima as it marks the birth of Veda Vyasa,
the sage author of the Mahabharata and is believed to be the ultimate teacher.

In Buddhism, this day also commemorates the first sermon of Gautam Buddha at Sarnath.

Guru Purnima Wishes Today is an auspicious day to be grateful and humble.
Thank you for making my life worthwhile. Wish you a Happy Guru Purnima!

The one who inspires, one who informs, one who guides, one who teaches…
to all those Gurus. Happy Guru Purnima!

May your Guru’s blessings bring you infinite happiness and success and pave the right path always.

May on this auspicious occasion of Guru Purnima,
the boundless grace of the Guru be upon you and your family.
Happy Guru Purnima!

Guru is the ultimate way to find truth and knowledge.
Let’s seek Guru and their teachings to make our life enlightened and happy.
Happy Guru Purnima to you!

May with the grace of Guru be upon you and your family.
May with the blessings of Guru you realize your strengths and achieve all your goals.
Happy and blessed Guru Purnima!

There will be no darkness in your life
when there is the ray of light of your blessings and teachings.
Happy Guru Purnima!

We all should be grateful to who made us meet ourselves.
Happy Guru Purnima!

Every Person in the World teaches you Something,
Either Good Bad or Worse, Gratitude for All the teachings.
Happy Guru Purnima!

I bow to the one who has inspired me and taught the right way of life!
You are the inspiration who made me overcome every hurdle in life.
It wouldn’t have been possible without you. Thanks for making me who I am.
You introduced me to myself and showed me the right way. Thanks for making me who I am.
Wishing you a happy Guru Purnima Day!

On the auspicious occasion of Guru Purnima,
I want to thank all the people who have taught and inspired me to give my best.
Extending my warm greetings to all Teachers around the World.
Happy Guru Purnima to all!


See also  150+ Navratri Wishes, Messages and Quotes (2022)

PatelJee is a Daily Wishes Quotes generator and uploaded content on daily basis related to daily needs. It is always try to make Visitors happy and try to get smile on the users face.