This Year, janmashthami will be celebrated on the 18th of august. Here, I am sharing a huge collection of Janmashthami wishes, quotes, and status in Hindi, hope you will like it and share it with your loved one.
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की परंपरा से जुड़ी श्री कृष्ण जन्माष्टमी 18-19 अगस्त को मनाई जा रही है। यह उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने परिजनों ,दोस्तों को जन्माष्टमी की बधाई इन तस्वीरों, संदेश और वॉलपेपर के जरिए भेज सकते है। इस मौके पर सभी लोग बधाई संदेश भेजने के साथ वॉलपेपर और स्टेटस लगाना भी पसंद करते है।
70+ Trending Janmashthmi Wishes, Quotes, Status in Hindi : जन्माष्टमी
नटखट माखन चोर,
यशोदा मैया का दुलारा..
माखने चुराने और मटकी फोड़ने,
देखो कृष्ण-कन्हैया आया है..
दही हांडी की शुभकामनाएं..!!
श्रीकृष्ण की शक्ति और उनकी भक्ति,
लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार..
मुरली मनोहर कान्हा की कृपा से,
आपको हर कदम पर मिले सफलता अपार..
दही हांडी की शुभकामनाएं…!
दही की हांडी,
बारिश की फुहार..
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.
दही हांडी की शुभकामनाएं..!
प्रेम से कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी..
कृष्ण की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
उनकी महिमा,
जीवन खुशहाल कर देगी..
दही हांडी की शुभकामनाएं..!
Read more: Latest Janmashthmi 2022 Wishes in English
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास..
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया..
दही हांडी की शुभकामनाएं..!
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं,
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्माष्टमी !!
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की शुभ जन्मआष्ट्मी
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!
होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया … आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
Happy Birthday lord Kishna
कृष्णा जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम ,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ.
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हिया लाल की Happy Janmashtami 2021
पलकें झुकें, और नमन हो जाए… मस्तक झुके,
और वंदन हो जाए… ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए जय श्री कृष्णा
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें, सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा,
यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा
कृष्णा जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवन को,
हम सबका प्रणाम
कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है कान्हा के द्वार
कुछ ना कुछ जरुर मिलता है…।।
जिसकी लीला है निराली जिसके नाम से आती खुशहाली उस कृष्ण की दीवानी दुनिया सारी…।।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं.
दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है,
मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
जय श्री कृष्ण! मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार; ऐसे श्री कृष्ण जी को,
हम सबका नमस्कार!
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
हमें चिंता नहीं उनकी,
उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
Happy Krishna Janmashtami
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…।।
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही,
मीठा हैं नाम बस कृष्णा राधा रानी का।
चंदन की खूश्बू और रेशम का हार,
मंगलमय हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।”
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं। जय श्री कृष्णा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”
हे लालों के लाल हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल, बुराई से सबकी रक्षा करो,
दुखों का तुम करो संहार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।” .
..
Happy janamashtami!
प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया। दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया।
उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुख-दर्द को दूर करने वाला।। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बहुत-बहुत बधाई।”
टकी तोड़े, माखन खाए,
लेकिन फिर भी सबके मन को भाए,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं !”
जय श्री कृष्णा! मंगल,
मूहं आपकी कृपा अपरम्पार, ऐसे श्री कान्हा जी को,
हम सबका नमस्कार!”
इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।”
एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
हैप्पी जन्माष्टमी।।”
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।”
राधा की चाहत हैं कृष्णा,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रचाए कृष्णा दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण।”
आपके घर में भी हो शोर, जब माखन खा ले,
माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की हैप्पी जन्माष्टमी
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान.
जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
शुभ जन्माष्टमी।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि,
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए। जय श्री कृष्णा.
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे.
जय श्री कृष्णा
राधा की चाहत है कृष्ण,
उसके दिल की विरासत है कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण.
दुनिया तो फिर भी यही कहती है,
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.
वाह रे मेरे साँवरे, तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले, तुँ उसी की जान ले.
राधे राधे
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ-कामनाएं
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
कन्हिया की महिमा ,
कन्हिया का प्यार ,’ कन्हिया में श्रद्धा ,
कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
कण-कण में है वो,
जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो,
हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं… May Lord krishna bless you
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है,
मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है.
तेरे मिलने की उमीद लेकर,
गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो जाये हो हमें कुछ बतायो प्यार तुमसे किये जा रहे है
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Shri Krishna ke kadam apke ghar aaye….
Aap khushiyon ke deep jalayye,
Krishna Janmotsav ki aapko subh kamnaye
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
यमुना तट पर विराजे है,
मोर मुकुट पर,
कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे है
माखन का कटोरा,
मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू ,
बारिश की फुहार ,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
– हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी
चन्दन की खुशबु रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्मआष्ट्मी का त्योहार.
न द्वारका में मिले विराजे,
बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम,
अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन,
मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यही हो.
कान्हा!! ओ ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार ओ !! कान्हा। …
मोहे चाकर समझ निहार कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।
वृंदावन में रास रचाने,
आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया।
कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम। ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।
माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और माखन मिश्री के साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी!
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
चोरी की हर आदमी,
करता है निंदा घोर,
लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर,
अपना माखन चोर। जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है और मैं तेरा हूँ,
मेरा सहारा और कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है,
तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
माखन -चोर हैं नन्द -किशोर,
बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।