Trending Chocolate Day Shayari In Hindi 2022

चॉकलेट डे ( Chocolate Day ) वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है। चॉकलेट डे छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने काफी मस्ती के साथ मनाया। यह दोनों दिलों की मिठास को दोगुना कर देता है। इससे दोनों करीब आ जाते हैं और उनके बीच प्यार और बढ़ जाता है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने के लिए बनाया गया है, जिसकी शुरुआत आप अपने Whatsapp Status से कर सकते हैं।

चॉकलेट डे हर किसी का पसंदीदा दिन होता है। इस दिन को सभी लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इसलिए हम आपको इस पोस्ट में बेस्ट 100 Chocolate Day स्टेटस पेश कर रहे हैं, जो आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेगा – चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है, जो प्यार और प्यार के त्योहार का तीसरा दिन है। चॉकलेट डे पर प्रेमी अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

100+ Chocolate Day Shayari In Hindi 2022

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है! इससे तो अच्छा है की चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें. हैप्पी चॉकलेट डे!

Chocolate Day Shayari In Hindi 2022
Chocolate Day Shayari In Hindi 2022

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है Happy Chocolate Day

वह प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना बड़ी मसूमियत से यु नज़रे मिलाना जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना मेरे दिल में हज़ारो उमंगें जगाना बस उसे एक चॉकलेट से पटाना अच्छा लगता है….

मेरे दिल की धड़कन हो तुम #Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम, रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी तुम मेरी #Favorite चॉकलेट हो.

Read more: Valentine’s Day Status

किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है | हैप्पी चॉकलेट डे!

खूब सारा प्यार, और चॉकलेट की मिठास, आपके जीवन में भी मिठास भर जाये।

ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे | हैप्पी चॉकलेट डे!

100+ Chocolate Day Whatsapp Status In Hindi 2022

देखो सब कुछ आपस में तुमसे बाँट सकती हूँ मगर चाकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी….

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी Happy Chocolate Day

Read More Valentine’s Week Status

हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम | हैप्पी चॉकलेट डे!

खुशबु आ रही है कही से ताजे चॉकलेट की शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की | हैप्पी चॉकलेट डे!

रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए, जिसमे मुझे लाइफ का हर वो तसते मिला है, जो अलग अलग चॉकलेट में होता है..!

आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे, खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे।

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, दौलत है, सोहरत है, ईज्जत है, पर एक चॉकलेट नहीं है हैप्पी चॉकलेट डे!

जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो | हैप्पी चॉकलेट डे!

ये चाकलेट डे, प्रपोज डे, रोज डे, सब ये शादी से पहले के चोचले है, शादी के बाद खाना दे , नास्ता दे , रजाई दे उधर सरक दे, सोने दे….

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे मतलब ये नहीं की रोज याद करना बस याद रखना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे Happy Chocolate Day

बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा, बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम | हैप्पी चॉकलेट डे!

इस स्वीट से दिन मे, अपने स्वीट से फ्रेंड को , स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से

हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो हो गए, पता ही नहीं चला चॉकलेट 60 की कब हो गए हैप्पी चॉकलेट डे!

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए Happy Chocolate Day

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है | हैप्पी चॉकलेट डे!

3.भगवान बुरी नज़र 👀 से बचाये, चोकलेट से मिठे मेरे यार को 🐜 चिंटियाँ ना खा जाये….

प्यार की मिठास, हो चॉकलेट बस पास, फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास

सुन पगली मेरा StaTus तुझे Ð से ÐeeWanaनही, Ð से ÐarLingबना सकता है | हैप्पी चॉकलेट डे!

चाहे उनसे कितना भी ‪झगड़ा क्यों ना हुआ हो. ‪ लेकिन उसका ‪एक SMS आते ही ‎साला Dil चॉकलेट हो जाता हे | हैप्पी चॉकलेट डे!‬‬‬

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ मिठी-मिठी कोई बात तो सुनाओ Happy Chocolate Day

.जिस हसीना को 🍫चॉकलेट चाहिए वो बिंदास ले लो, लेकिन मुझ गरीब को अपना प्यार दे दो…. हैप्पी चॉकलेट डे

हर बार दिल को मीठा कर जाता है, प्यार आपका चॉकलेट की तरह. हैप्पी चॉकलेट डे

दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे, मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है, हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे। हैप्पी चॉकलेट डे!

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते, चॉकलेट तो बहुत दूर की बात है पगली | हैप्पी चॉकलेट डे!

आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ….

स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से Happy Chocolate Day

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियां हो तेरे रास्ते हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह । हैप्पी चॉकलेट डे!

जी भर के खाओ जी भर के लो मजा, ये चॉकलेट डे इसके स्वाद का पूरा लो मजा. हैप्पी चॉकलेट डे

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही है | हैप्पी चॉकलेट डे!

फाइव स्टार की तरह दिखते हो, मँच की तरह शरमाते हो, कैंडी की तरह जब तुम मुस्कुराते हो, किट-केट की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो….”हैप्पी चॉकलेट डे”

प्यार का त्यौहार है आया संग अपने खुशियां लाया आओ मिल कर मनाए इसे कोई भी रंग न रहे फीका पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा Happy Chocolate Day

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने MSG तेरे, तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी | हैप्पी चॉकलेट डे!

खुशी का त्यौहार, प्यार का आया त्यौहार, ले न जाये कोई चॉकलेट उसे पहले मुँह मीठा कर लो यार

.हम दोनों ही डरते थे एक दुसरे से बात करने में मुझे इश्क था इसलिए और उसे इश्क ना हो जाए इसलिए. हैप्पी चॉकलेट डे!

मैं डेरी हूँ तू मिल्क है प्रिये, मैं किट हूँ तू कैट है प्रिये, मैं फाइव हूँ तू स्टार है, वैसे ही मैं स्वीट तो तू मेरी स्वीटहार्ट प्रिये…. “हैप्पी चॉकलेट डे”

अब छुपाओ बाते अपने दिल की बड़ी खुबसूरत लगती हो तुम जब पहनती हो साड़ी सिल्क की, अब तो बाहों में भर लो क्युकि लाया हूँ चाकलेट डेरी-मिल्क की….

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार इस प्यार की मिठास है एक बार चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार Happy Chocolate Day

जो होती हो किसी दर पे दुआ कबूल, यकींन मानो उस दर पे मेरी जुबां पे सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा | हैप्पी चॉकलेट डे!

दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक, तुम उसमे Dry Fruits का तड़का, लाइफ होगी Fruit & Nut जैसी, अगर मिल जाए Girlfriend तेरे जैसी। हैप्पी चॉकलेट डे

दिखावे की मोहब्बत से बेहतर हैं हमसे नफरत किजिए जनाब ! हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं, आज चॉकलेट डे है ! हैप्पी चॉकलेट डे!

मिठास भरी हुई हर ओर है, लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है, ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास, जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है Happy Chocolate Day

काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर! हैप्पी चॉकलेट डे!

.दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक.. तुम उसमे ड्राई फ्रिउट्स का तड़का… लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी …. अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी।

मिल रहे हो न खो रहे हो तुम दिन ब दिन बेहद चॉकलेट जैसे दिलचस्प हो रहे हो तुम | हैप्पी चॉकलेट डे!

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ.. कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ….

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो । हैप्पी चॉकलेट डे!

मेरी एक छोटी सी बात मान लो, लंबा सफर है हाथ थाम लो बदले में चॉकलेट लेलो?” हैप्पी चॉकलेट डे!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार, हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है | हैप्पी चॉकलेट डे!

वजह नफरतों की तलाशी जाती है, मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है | हैप्पी चॉकलेट डे!

सुनो जान 9 फरवरी को आऊंगा दिल में छुपी बाते बताऊंगा. वादा रहा फिर ना दूर जाऊंगा, तुझे सीने से लगा कर चाकलेट खिलाऊंगा…. “Beautiful Chocolate day”

चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है, ए-जान ए तमन्ना तुझे मनाने के लिए, चॉकलेट डे का पूरा डब्बा मंगाया है। !!हैप्पी चॉकलेट डे!!

मीठा तो होना चाहिए मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए, दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए। Happy Chocolate Day

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही हैं। Happy Chocolate Day

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है। हैप्पी चॉकलेट डे

एक शेख ने चॉकेलट की दुकान खोली दुकान के बहार इश्तहार लगाया एक मुलाज़िम की ज़रुरत है, जो शुगर का मरीज़ हो! चॉकेलट दिन मुबारक हो। हैप्पी चॉकलेट डे

मेरी एक छोटी सी बात मान लो, लंबा सफर है हाथ थाम लो बदले में चॉकलेट लेलो? हैप्पी चॉकलेट डे!

मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम, हो इतने तुम स्वीट तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट। Happy Chocolate Day

जो तू चाहे वो तेरा वो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहे हमारी दोस्ती का सील सिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो। Happy Chocolate Day

प्यार की मिठास, हो चॉकलेट बस पास, फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास। Happy Chocolate Day

मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत‬ हम खुद से भी न कर पाये! हैप्पी चॉकलेट डे!

बिन पुकारे हमे साथ पाओगे करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे मतलब ये नहीं की रोज याद करना बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे। Happy Chocolate Day

ब्रह्मांड में दो ही बातें सत्य हैं पहला सत्य: 10 में से 9 लोगों को चॉकलेट पसंद होता है दूसरा सत्य: 10वां व्यक्ति झूठ बोल रहा है

थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार, लाये तुम्हारे लिए यार, डेरी मिल्क कैडबरी बार, चल शुरू हो जा मेरे यार..

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियां हो तेरे रास्ते हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह। हैप्पी चॉकलेट डे

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक, तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का, लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी, अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जेसी। !!हैप्पी चॉकलेट डे!!

नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे, जो दिखाया उस बेवफा ने सपना हम हकीकत समझ बैठे, देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए, जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे। Happy Chocolate Day

लम्हे वो कुछ खास होते है तू जो मेरे पास होती है बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है। Happy Chocolate Day

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने क न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो। हैप्पी चॉकलेट डे!

रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए, जिसमें मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है, जो अलग-अलग चॉकलेट में होता है। Happy Chocolate Day

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने MSG तेरे, तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी। हैप्पी चॉकलेट डे!

प्यार का त्यौहार है आया, संग अपने है खुशिया लाया. आओ मिल कर मनाये इसे, कोई भी रंग ना रहे फीका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा.

आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगे, चॉकलेट के साथ आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।

कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये, मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये, दिन है चॉकलेट डे का, तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये। Happy Chocolate Day

ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे। हैप्पी चॉकलेट डे!

तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता, तू मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसी है, तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है। Happy Chocolate Day

मिल रहे हो न खो रहे हो तुम दिन ब दिन बेहद चॉकलेट जैसे दिलचस्प हो रहे हो तुम। हैप्पी चॉकलेट डे!

हम दोनों ही डरते थे एक दुसरे से बात करने में मुझे इश्क था इसलिए और उसे इश्क ना हो जाए इसलिए। हैप्पी चॉकलेट डे!

Five Star की तरह दिखते हो, Munch की तरह शरमाते हो, Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो, Kit Kat की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो। Happy Chocolate day

मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार, मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा, मीठा प्यार और प्यार से भी मीठा अपनी यारी। !!हैप्पी चॉकलेट डे!!

तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था कई दुकानों के चक्कर लगाए लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो हैप्पी चॉकलेट डे

पाँचवी कक्षा में जो मेरे पास बैठ जाती थी, किसी कॉलेज में पढ़ती होगी बेचारी जो मेरी चॉकलेट चुराती थी।

जिस भी हसीना को आज चोक्लेट चाहिए बिंदास ले लो पर किस्स वाले डे अप्पन को भी निराश ना करना। Happy Chocolate Day

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है जो आज के दिन चॉकलेट की तरह हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है। Happy Chocolate Day

प्यार का त्योंहार है आया, संग अपने है खुशियाँ लाया, कोई भी रंग रहे ना फिका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा। हैप्पी चॉकलेट डे

जानते है वो फिर भी अनजान बनते है, इसी तरह वो हमें परेशान करते है, पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है, खुद जवाब होकर सवाल करते है। Happy Chocolate Day

Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है। Happy Chocolate Day

काश फिर मिलने का वो मजा मिल जाये, साथ जो बिताया वो पल मिल जाये, चलो अपनी आँखें बंद कर लो, क्या पता ख्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाये। हैप्पी चॉकलेट डे!

नींद की आँखों पर हो रही है फील्डिंग टाइट इस डार्क स्काई में दिख रहे है तारे व्हाइट अब बुझा के अपनी लाइट हम आपसे कहते है गुड नाईट & चॉकलेट ड्रीम्स Happy Chocolate Day

लाइफ होगी फ्रूट् एंड नट्स जैसी, अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।

चॉकलेट में है मेरे दिल की बात, इस चॉकलेट में है तेरा इकरार, अब नहीं होता मुझसे और इंतजार, तो ये लो चॉकलेट एंड, हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट।

चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी हो जो दोनों की हमारी, जिसे शेयर करके खाना है जिंदगी भर साथ निभाना है। ए जान-ऐ-तम्मना तुझे मनाने के लिए, Chocolate Day का पूरा सबब मंगवाया है।

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है! इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें। हैप्पी चॉकलेट डे!

पसंद का तेरे मैंने ख्याल रखा है, चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल रखा है, मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज, तेरे क़दमों में दिल सिने से निकाल रखा है। हैप्पी चॉकलेट डे!

मिठास भरी हुई हर और है, लगे है जैसे खूबसूरत समां पुर ज़ोर है, ढूँढा तो पाया आपकी है ये मिठास जो आज की दिन एक चॉकेलट की तरह मीठी और छायी हर और है, हर और है। चॉकेलट का मीठा दिन मुबारक हो! हैप्पी चॉकलेट डे!

खुशी का त्यौहार, प्यार का आया त्यौहार, ले न जाये कोई चॉकलेट उसे पहले मुँह मीठा कर लो यार। Happy Chocolate Day

बातें मुलाकाते ये छोटी से भेंट है, मिलन का बहाना ये चॉकलेट है, हर पल मेरा बस तेरे लिए है, जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है। हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना, हमें हमारी Importance बताना, हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे तो आप अपने हाथों से खिलाना। Happy Chocolate Dear

छोटी सी दुनिया में हो जाएं गुम… जहाँ सिर्फ.. एक चॉकलेट और हम – तुम ! !

मिठास भरी हुई हर ओर है, लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है, ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास, जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है। Happy Chocolate Day

काश फिर मिलने की वो मजा मिल जाए, साथ जो बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी आँखे बंद करले, क्या पता ख्वाबो में गुज़रा हुआ कल मिल जाये। हैप्पी चॉकलेट डे

खूब सारा प्यार, और चॉकलेट की मिठास, आपके जीवन में भी मिठास भर जाये। Happy Chocolate Day

दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे, हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे, मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है, हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे। हैप्पी चॉकलेट डे

मेरी जिंदगी तुम से है, इतनी मोहब्बत बस तुमसे है, मांगते रहे हैं रोज खुदा से तुमको, मुझे इतनी चाहत तुमसे है।

दोस्ती दो दिलों की मुलाकात है इसी में ही तो डेरी मिल्क की मिठास और पानी पूरी की तिखास है!!! Happy Chocolate Day

मेरे जीवन में आने के लिये और इसे इतनी मिठास से भरने के लिये धन्यवाद। हैप्पी चॉकलेट डे

हाय डियर, यूं कहने को तो हम बड़े खुश मिजाज है, रुला देती है तेरे प्यार की हसरत कभी-कभी। Happy Chocolate Day

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए। हैप्पी चॉकलेट डे

आज का दिन है बड़ा मस्ताना चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ। Happy Chocolate Day

एक डेरीमिल्क चॉकलेट स्पेशल आपके लिये भेज रहा हूँ थोड़ी सी खा ली है बाकी खा लेना!!!

चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना, थोड़ी सी खा ली है मैनें बाकी तुम खा लेना।

भगवान बुरी नज़र से बचाये, चोकलेट से मिठे मेरे यार को चिंटियाँना खा जाये। हेप्पी चोकलेट डे

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ। हैप्पी चॉकलेट डे

दोस्ती की महक प्यार से काम नहीं होती प्यार पे ही ज़िन्दगी खत्म नहीं होती अगर दोस्ती में हो डेरी मिल्क का मिठास तो दोस्ती में दुरी कभी नहीं आती। Happy Chocolate Day

रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टास्ते मिला है जो अलग अलग चॉकलेट में होता है। हैप्पी चॉकलेट डे

वो खुद पर गुरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते वो चॉकलेट है| हैप्पी चॉकलेट डे!

इस चॉकलेटी से दिन में, चॉकलेट से फ्रेंड को ढेर सारा चॉकलेट मेरी तरफ से… हैप्पी चॉकलेट डे

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खज़ाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे प्यार मांगने, और आज तो माँगने का बहाना भी है। Happy Chocolate Day

आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे, खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे। हैप्पी चॉकलेट डे

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए, तन्हाइयो में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए। Happy Chocolate Day

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे हैं, हम आपके प्यार में, आज तो हमें अपने गले से लगाओ।

किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में आज तो हमें अपने गले से लगाओ!!! Happy Chocolate Day

तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख मैं तेरे हाथो पर दिल ना रखदु तो केहना। हैप्पी चॉकलेट डे!

मेरे दिल की धड़कन हो तुम, पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम, रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ, क्युकी तुम मेरी फवौरीते चॉकलेट हो तुम। Happy Chocolate Day

किसी भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो पर किस वाले डे हमको भी निराश ना करना!!! Happy Chocolate Day

लाइफ होंगी किटकेट और डेरी मिल्क जैसी अगर मिल जाये मुझे गर्लफ्रैंड तेरी जैसी!!! Happy Chocolate Day

2पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉकलेट किसी को ना दूं, दिल तो दूर की बात।

PatelJee is a Daily Wishes Quotes generator and uploaded content on daily basis related to daily needs. It is always try to make Visitors happy and try to get smile on the users face.

Leave a Comment

X