हिंदू धर्म के लोगों के लिए 2 अप्रैल का दिन बहुत खास है। इसी दिन से बैसाखी 2022, गुड़ी पड़वा 2022 (gudi padwa 2022) और चैत्र नवरात्रि 2022 की शुरुआत होने जा रही है।
हिंदू नववर्ष 2022 की शुरुआत भी होगी। चैत्र नवरात्रि 2022 का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। वहीं बैसाखी की धूम पंजाब हरियाणा में अधिक रहती है। गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का प्रमुख धार्मिक त्योहार है।
कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक आयोजन नहीं हो पाएंगे, लेकिन इंटरनेट मीडिया के जरिए बधाइयों का दौर शुरू हो चुका है। यहां हम दे रहे हैं स्पेशल Wishes, Images, Quotes, Greetings, Facebook Status, Whatsapp Status और Instagram Status,
जिनसे आप अपनों को गुड़ी पड़वा 2022 और चैत्र नवरात्रि 2022 की बधाइयां दे सकते हैं।

Gudi padwa Wishes and Whatsapp Status in Hindi
बसंत की बहार हो,
खुशियों का संचार हो,
नव वर्ष की पावन बेला में नेह हो, सत्कार हो,
विक्रम संवत 2079 की अनंत शुभकामनाएं।
स्वर्णिम सूरज की बेला में विक्रम संवत 2079 की अशेष शुभकामनाएं।
देवी के नौ रूपों सा दिव्य हो नूतन संवत्सर की हार्दिक बधाई।
नए वर्ष का यह प्रभात |
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये ||
मिट जाये सब मन का अँधेरा | हर पल बस रोशन हो जाये
Read More: Gudi padwa Wishes and Whatsapp Status in English
Happy Hindu New Year 2022,
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं ।
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये,
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह ।।
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये।
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
Read More: Baisakhi Wishes and Whatsapp Status in Hindi
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
चैत्र नवरात्र 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं ।।।
नया दिन, नयी सुबह, चलो मनाये एक साथ।
है यही गुड़ी का पर्व ।
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ, हैप्पी गुड़ी पड़वा 2022 ।।
हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
चैत्र नवरात्र 2022 और गुड़ी पड़वा 2022 की शुभकामनाएं ।।
देवी के चरण आपके द्वार आएं,
खुशियों की बारिश में सब नहाएं।
दिक्कतें अब आपसे आंखें चुराएं,
आपको नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Chaitra Navratra 2022 ।।
Read More: Ganesh Chaturthi 2022 Wishes and Status In Hindi
नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं,
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं।
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते,
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते ।।
जीवन में हर मनोकामना हो पूरी,
जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी।
शीश नवाकर करें मां जगदंबा से विनती,
देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी।
नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं 2022 ।।
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपके परिजनों को अपार।
मेरी ओर से नवरात्र 2022 की शुभकामनाएं करें स्वीकार ।।
जगत की पालनहार है मां,
जीवन की मुक्ति का धाम है मां।
हमारी तुम्हारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां।
चैत्र नवरात्र 2022 की आपको सपरिवार शुभकामनाएं ।।
नव दीप जले, नव फूल खिले,
जीवन को नित नई बहार मिले।
नवरात्र के पावन अवसर पर,
आपको माता रानी का प्यार मिले।
चैत्र नवरात्र 2022 की हार्दिक शुभाकामनाएं ।।
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो और मां का आशीर्वाद हो ।
चैत्र नवरात्र 2022 और गुड़ी पड़वा 2022 की शुभकामनाएं ।।
नया सवेरा नयी किरण के साथ ।
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ ।
आपको हिन्दू नया साल मुबारक हो ।।
ढेर सारी दुआओं के साथ ।
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।।।
मुझे ना सर पे ताज चाहिये । ना दुनिया पे राज चाहिये ।।
हिन्दू नववर्ष मै बस इतनी हि मांग है भगवान से की ।।।
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए ।। Happy Hindu Nav Varsh । ।
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं । पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है ।
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ते हुए वो ज़रूर आयेंगे ।। अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं ।
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें ।।
हिन्दू नव वर्ष की है शुरुवात । कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात।।
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर । खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल ।।
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।।।
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं । ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं।।
हम यूँही हिन्दू नववर्ष नहीं मनाते हैं।
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं हिन्दू नव वर्ष की ।।
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं,
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,
पेड़-पौधों से सजता हैं चैत्र माह,
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,हैपी गुड़ी पड़वा,
एक खूबसूरती एक ताजगी,एक सपना एक सच्चाई,
एक कल्पना एक एहसास,एक विश्वाश यही है,अच्छे दिन और साल की शुरुआत ||
खुशियाँ हो ओवरफलो,मस्ती कभी ना हो लो,
दोस्ती का सुरूर छाया रहे,
धन और शोहरत की हो बौछार,ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार ।
नए पते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं,
हम यूंही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते,
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
नया दिन, नई सुबह,चलो मनाए एक साथ,
हैं यह गुड़ी का पर्व,दुआ करे सदा रहे हम साथ-साथ
नया दिन और एक नयी सुबह,चलो मनाएं एकसाथ,
है यह गुड़ी का पर्व,दुआ करें सदा रहें हम साथ-साथ।
संगीतमय हो जाता है सारा संसार,
चैत्र की शुरुआत से होती है नई शुरुआत,
यही है हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ।,हैप्पी गुड़ी पाड़वा।
चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ,द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात,
सभी को शुभ को नववर्ष हर बार
दोस्तों गुड़ी पड़वा आया,
अपने साथ नया साल लाया,
इस नए साल में आओ,मिलकर सब गले और,
मनाए गुड़ी पड़वा दिल से,हैप्पी गुड़ी पड़वा।
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष,
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नववर्ष,
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार,
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ,
यहीं हैं हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ
नए दिन की नई सुबह,चलो मनाएं एक साथ,है यही गुड़ी का पर्व,दुआ करें सदा रहें हम साथ-साथ,हैप्पी गुड़ी पड़वा।
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियां और दूर जाए ग़म,
प्रकृति की लीला है छाई,
आप सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई।
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल ||
गणगौर माता का मिले आशीष,इसी दुआ में झुकाते हैं शीष, हैपी गुड़ी पड़वा