Latest Ganesh Chaturthi 2022 Wishes and Status In Hindi : गणेश चतुर्थी

In 2022, Ganesh Chaturthi will be celebrated on 31st August. It is an Indian Festival, Hindus worship God Ganesha.
यह उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने परिजनों ,दोस्तों को गणेश चतुर्थी की बधाई इन तस्वीरों, संदेश और वॉलपेपर के जरिए भेज सकते है। इस मौके पर सभी लोग बधाई संदेश भेजने के साथ वॉलपेपर और स्टेटस लगाना भी पसंद करते है।

ऐसे में इस खास मौके पर शेयर करें शुभकामना भरे संदेश –

50+ Latest Ganesh Chaturthi 2022 Wishes and Status In Hindi and Marathi.

चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

पहला प्यार मतलब मेरी माँ ?? और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा … ?? ।। गणपती बाप्पा मोरया ।।

Life बहोत Beautiful ? है…बस गणपती का प्रसाद ?
उसके ?? हाथ से मिलना चाहिए…? ।।
गणपती बप्पा मोरया

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया। Happy Ganesh Chaturthi

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार। जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला। हैप्पी गणेश चतुर्थी।

चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी।

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार। पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Click Here:– Gudi Padwa Wishes

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

आपले आनंद, जन्मा जन्मासह .. आपली जाहिरात, प्रत्येकाच्या जीभशी बोला.
कोणत्याही अडचण आहे तेव्हा,
माझे मित्र गणेश तुमच्या बरोबर आहे ..
आनंदी गणेश चतुर्थी

भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे, जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं, आप ख़ुशी के लिए नही,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं जो भी जाता हैं
गणेश के द्वार कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी गणपति बाबा मोरिया,
मंगल मूर्ति मोरया गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Read more: Latest Baisakhi 2022 Wishes and Whatsapp Status In English

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत गणेश जी ने ही तो  हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी..
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम। हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।

आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो।।

आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो।।

जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा भी कितना भोला भाला हैं जब भी आती है कोई मुसीबत तो इन्‍होंने ही संभाला है

आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो। आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो। जब भी कोई मुश्किल आये,
गणेशा आप के साथ हों। हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी, रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी!!!

ॐ गं गणपतये नमः,नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें,
मोदक प्रिय मृद मंगल दाता,विद्या बारिधि बुद्धि विधाता,
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021

गणेश जी से आपको नूर मिले, खुशियाँ आपको भरपूर मिले, कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है। Happy Ganesh Chaturthi

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव, त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्व मम देवदेव।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार, जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा भी कितना भोला-भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
Happy Ganesh Chaturthi

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है, हँसी खुशी का संकेत है,
प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है, मेरे दोस्त के रूप में आप है गणेश की आशीषों का संकेत।
Happy Ganesh Chaturthi

हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार, सब के लिए खास हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है, दिल से जिसने पूजा,
समझो उसका बेड़ा पार है।
Happy Ganesh Chaturthi

नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi

गणपति जी का सर पर हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा, करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में, विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन, हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया, आपकी ज़िंदगी मे आए गणेशाया खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया। Happy Ganesh Chaturthi

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव, त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्व मम देवदेव।
Happy Ganesh Chaturthi

एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी, भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya” और “GN” मतलब “Ganeshay Namah”

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

आज की आरती ? में हमारे प्यार के 3 गवाह होंगे…
एक में, एक तू और एक गणपती बाप्पा.. ??
अभी हमारे ? बीच ना आएंगे तेरे ??
पापा… क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा ????

हे गणपति बाप्पा ?? बस आज ?
इतनी सी #wish मेरी पूरी करना की, जब भी में तेरी #पूजा ??
करू तो, मेरे बगल में सिर्फ ? #वो खड़ी ? रहे ??
गणपति बाप्पा मोरिया

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

अबके बरस तू late जा ??….Happy ganesh chaturthi

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी आपको नूर दे, खुशियाँ आपको संपूर्ण दे। आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो, आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो, आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो, आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो। Happy Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर, बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए !! गणपति बप्पा मोरिया ??

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

खुशियों से भरा हो आँगन घर का, ना पास आये कोई साया भी डर का, अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है;
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को, अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।

“Happy Ganesh Chaturthi…We heartly welcomes “Gannu-Ji”

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।

Ganesh ki jyoti se noor milta hai, Sabke dilon ko surur milta haim,
Jo bhi jata hai Ganesh ke dwaar, Kuch na kuch unhe jarur milta h

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..!! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा;
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो!
गणेश चतुर्थी की शुभकामना

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। “गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।।

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya ..

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले। कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आँखों के तारे मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत किरणों
जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
Happy Ganesh Chaturthi

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो

आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya” और “GN” मतलब “Ganeshayah Namah”

एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।

गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।

गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण…।।।।।।

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं

95935

PatelJee is a Daily Wishes Quotes generator and uploaded content on daily basis related to daily needs. It is always try to make Visitors happy and try to get smile on the users face.

Leave a Comment